Top Agriculture Loans:
हम इस आर्टिकल में बताने वाले है की किसान किस प्रकार के लोन के लिए बैंक से ले सकते हैं और इस लोन की ब्याज दर क्या होगी। ताकि किसान अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। आप बैंक से ₹50 हजार से लेकर ₹1 करोड़ तक का लोन ले सकते है।
देश के सभी सरकारी बैंकों से लोन मिलेगा, चाहे वह भारतीय स्टेट बैंक हो या दूसरे बैंक हो सभी बैंकों से लोन मिल जाएगा।
सभी प्रकार के निजी बैंक हैं जिनसे किसान कृषि लोन ले सकते हैं और कृषि लोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बहुत कम ब्याज दर पर उपलब्ध होता है।
कई राज्यों में आपको 0% यानी बिना ब्याज वाला लोन मिल जाएगा और कई राज्य ऐसे भी हैं जहां आपको ये लोन सिर्फ 3% से 4% ब्याज दर पर मिल जाएगा।
अन्य लोन की तुलना में कृषि लोन प्राप्त करना बहुत आसान है और इसकी ब्याज दर बहुत कम है और इसे चुकाना भी आसान है।
Top Agriculture Loans Types:
किसान इन इन कार्यों के लिए ले सकते हैं कृषि लोन?
क्रॉप लोन (Crop Loan)
क्रॉप लोन यानी फसल लोन यह एक ऐसा लोन है जो किसान को उसकी फसल की जरूरतों को पूरा करने के लिए कम अवधि के लिए दिया जाता है। जैसे की जो किसान कपास ,चावल ,गेहूं और बहुत कुछ है।
यानी अगर आप कम अवधि की फसल उगाते हैं तो आपको उन बीजों के लिए बीज या खाद और अन्य चीजें खरीदनी होंगी, जिनके लिए आप के पास पैसा होना चाहिए इसलिए किसान उसकी पूर्ति करने के लिए किसान ये लोन लेते हैं।
यह लोन किसने को किसान क्रेडिट कार्ड के जारी मिलता है और किसान क्रेडिट कार्ड के जारी किसने को ₹1 लाख से लेकर 3 लाख रुपए तक का लोन मिलता है।
यह लोन लेने सबसे अच्छी बात यह है की आपको किसी तरह का का कॉलेटरल (उनको कुछ भी गिरवी नहीं रखना पड़ता है) नहीं देना होता।
एग्रीकल्चर टर्म लोन (Agriculture Term Loan)
एग्रीकल्चर टर्म लोन यह एक ऐसा लोन है जो लंबी अवधि के लिए मिलता है। यह टर्म लोन 4 साल की अवधि के लिए मिलता है और इस लोन को चुकाने के लिए आप को 4 साल का समय भी मिलता है।
एग्रीकल्चर टर्म लोन यह एक ऐसा लोन है जो लंबी अवधि के लिए मिलता है। यह टर्म लोन 4 साल की अवधि के लिए मिलता है और इस लोन को चुकाने के लिए आप को 4 साल का समय भी मिलता है।
टर्म लोन एक तरह का कॉर्पोरेट फार्मिंग लोन है। जो लोग बड़े किसान हैं और कोई बड़ा प्रोजेक्ट लगाना चाहते हैं, उन्हें यह लोन मिलता है। इस लोन की सीमा 20 लाख रुपये तक है।
जो किसान अपने खेतों में नया निवेश करना चाहते हैं और उससे अच्छी आय अर्जित करना चाहते हैं, वे एग्रीकल्चर टर्म लोन ले सकते हैं।
सोलर पंप सेट लोन (Solar Pump Set Loan)
सोलर पंप सेट लोन की माध्यम से आप अपने खेत में सोलर पंप लगवा सकते है। आप कुसुम योजना के तहत यह लोन ले सकते है। इस लोन में 90 फीसदी तक सब्सिडी भी मिलती है।
यह लोन आपको 10 साल के लिए मिलता है यानी आपको यह लोन 10 साल में चुकाना होता है।
एलाइड एग्रीकल्चर एक्टिविटीज (Allied Agriculture Activities)
एलाइड एग्रीकल्चर एक्टिविटीज यानी खेती के साथ-साथ सहायक गतिविधियों के लिए यह लोन मिलता है। जो किसान अपनी खेती के साथ-साथ डेयरी फार्म या पोल्ट्री फार्म, बकरी पालनपुर, घोड़ा पालनपुर, मछली पालन शुरू करना चाहते हैं। यह लोन उन किसानो के लिए है।
इसके लिए उन्हें 20 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको कम से कम 24 महीने या ज्यादा से ज्यादा 10 साल में चुकाना होगा।
फॉर्म मैकेनाइजेशन लोन (Farm Mechanization Loan)
फार्म मैकेनाइजेशन लोन का मतलब है कि खेती के मशीनीकरण के लिए लोन मिलता है। जो भी किसान अपनी खेती में नई मशीनरी लगवाना चाहता है उसे यह लोन मिलता है।
उदाहरण के तौर पर अगर आप ट्रैक्टर, कंबाइन हार्वेस्टर, कोई कृषि उपकरण जैसी कोई चीज खरीदना चाहते हैं तो यह लोन उसी हिसाब से मिलता है।
अगर कोई किसान 10 लाख रुपये का ट्रैक्टर खरीदना चाहता है तो उसे 10 लाख रुपये का लोन मिल सकता है।
अगर कोई किसान 4 लाख रुपये का ट्रैक्टर खरीदना चाहता है तो उसे 4 लाख रुपये का लोन मिल सकता है। इस लोन में लोन की सीमा आपके प्रोजेक्ट और मशीनरी के मूल्य पर निर्भर करती है।
फार्म फॉरेस्ट लोन (Farm Forest Loan)
फॉरेस्ट लोन ये कैसा लोन है वो उन किसने को मिलता है जो अपने खेत में फॉरेस्ट्री ट्री यानी की वन के पेड़ या पौधे लगाना चाहते हैं। जो किसान अपने खेतों में सागवान के पेड़ लगाना चाहते हैं।
यानी आप पेड़ तो आज लगाना चाहते हैं लेकिन उनसे जो कमाई होगी वो 10 या 15 या 20 साल बाद होगी। ऐसे पेड़ों को फॉरस्ट्री कहते हैं। किसानों को उनके खेत के आकार और उस क्षेत्र के आधार पर ऋण मिलेगा जिसमें वे पेड़ लगाना चाहते हैं।
Top Agriculture Loans किसान को कैसे मिलेगा ?
इस लोन के लिए आवेदन करने के दो तरीके हैं: ऑनलाइन या ऑफलाइन।
इसकी पुरी जानकरी आपको बता देंगे उसके लिए आवेदन फॉर्म आपको मिल जाएगा
ऑफलाइन तरीका :
- आप अपने नजदीकी बैंक में जाएं और वहां के सरकारी कर्मचारी को अपनी जरूरत बताएं कि आप कौन सा लोन लेना चाहते हैं और यह लोन क्यों चाहते हैं।
- इसके बाद वह आपको इसकी पूरी जानकारी बताएंगे।
- उसके लिए आपको आवेदन पत्र मिल जाएगा, आप वहां आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।
ऑनलाइन तरीका :
- यदि आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं उस बैंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- जैसे कि यदि आप भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आप एसबीआई की वेबसाइट पर जाएं जो कि sbi.in है।
- इसके बाद कृषि लोन विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद मांगी गई सारी जानकरी आवेदन फॉर्म भर दीजिए।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म एक बार और अच्छी तरीके से चेक करके उसे सबमिट कर दे।
- इसके बाद बैंक आपसे संपर्क करेगा और इसके बाद आपकी लोन की प्रीतिकीया सुरु हो जायगी।
Top Agriculture Loans एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria)
- 18 साल से 70 साल तक की उम्र का कोई भी किसान बैंक से लोन ले सकता है।
- वे जो खेती करते हैं, वे जिनके पास खेती की ज़मीन है।
- भारत के निवासी होना चाहिए।
Top Agriculture Loans दस्तावेज (Document)
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जमीन के दस्तावेज
- जमाबंदी खसरा खतौनी
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
और पढ़े : SBI Bank Personal Loan : SBI बैंक बिना किसी झंझट के 5 मिनट में घर बैठे दे रहा 5 लाख रुपये का लोन ऐसे करे अप्लाई