Top 5 Instant Loan Apps in India 2024: इन 5 मोबाइल ऐप से आप घर बैठे ले सकते Instant लोन

Top 5 Instant Loan Apps in India 2024: 

इस आर्टिकल में हम आपको टॉप पांच इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप मेडिकल इमरजेंसी या ऐसी ही कोई अन्य इमरजेंसी होने पर पैसे कैसे ले सकते हैं।

अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो इन ऐप्स के जरिए ले सकते हैं। भारत के टॉप पांच इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप है जिनमे इंटरेस्ट रेट भी बहुत कम है। 

यह ऐप्स आपको प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर देकने को मिल जाएगा। और सबसे अच्छी यह बात है की यह सब ऐप्स NBFC से जुडी हुइ है। इसमें किसी तरह का आपके साथ बेईमानी नहीं होंगी।

कुछ ऐसे मोबाइल ऐप्स जो  सिर्फ आपके आधार कार्ड या पेन कार्ड से लोन प्रोवाइड करती है बस आपको kyc पर ही लोन मिल जाएगा। 

इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में बताने वाले पूरी जानकरी जानने के लिए आप को इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Top 5 Instant Loan Apps in India 2024

ट्रू बैलेंस (True Balance)

ट्रू बैलेंस ऐप के जरिए आप ₹1 हज़ार रुपया से लेकर ₹1 लाख 25000 हज़ार तक का लोन ले सकते हैं। यहां आप केवासी पर ऑनलाइन लोन भी ले सकते हैं। KYC पर आपको लेवल अप लोन मिलता है।

अगर आप कॅश लोन लेना चाहते हैं तो आप 5 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 25 हजार रुपये तक का लोन ले सकते हैं और इस लोन की अवधि 1 साल के लिए होगी।इसका APR 60% से 154.8% तक है।

मान लीजिए अगर आप ट्रू बैलेंस ऐप के जरिए ₹10 हजार का लोन लेते हैं तो आपको 3 महीने के लिए लोन मिलेगा और आपको हर महीने 2.4% की ब्याज दर देनी होगी। इसकी प्रोसेसिंग 6% फ्री होगी। मलतब की आप को 3 महीने में ₹11,885 हज़ार रुपए देने पड़ेगे।

ब्रांच पर्सनल कॅश लोन ऐप्स (Branch Personal Cash Loan Apps)

अगर आप कम रकम का लोन लेना चाहते हैं तो 500 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का लोन ब्रांच पर्सनल कॅश लोन ऐप से ले सकते है। ब्रांच पर्सनल कॅश लोन ऐप खुद एनबीएफसी है।

इस लोन की भुगतान अवधि 62 दिन है और यह लोन 1 साल के लिए उपलब्ध है और इसकी ब्याज दर 2% से 4% तक है।अगर आप 3 महीने के लिए 20 हजार रुपये का लोन लेते हैं और इसका APR 72. 7% तक रहेगा।

अगर आपने ब्रांच पर्सनल कॅश लोन ऐप के जरिए ₹20 हजार का लोन लेते हैं तो आपको 3 महीने के लिए लोन मिलेगा और और इसकी ब्याज दर  2% से लेकर 4% तक है। 

899 रुपये में इसकी प्रोसेसिंग फ्री होगी। कुल मिलाकर आपके अकाउंट में 18,940 रुपये आएंगे और 3 महीने में 21,510 रुपये चुकाने होंगे।

नावी ऐप्स (Navi Apps)

Navi App खुद एक एनबीएफसी है और इसके जरिए आप मनचाहा लोन पा सकते हैं। नवी ऐप पर लोन के अलावा कई अन्य विकल्प उपलब्ध हैं जैसे यूपीआई, निवेश और इंश्योरेंस विकल्प हैं।

इस ऐप के जरिए आपको मिलने वाला लोन 20 लाख रुपये तक का कैश लोन है और इसकी ब्याज दर 9.9% से 45% तक है। आप 3 महीने से लेकर 84 महीने तक की अवधि के लिए लोन ले सकते हैं।

अगर आपकी मासिक आय सालाना 3 लाख रुपय है तो आप बहुत ही आराम से नवी ऐप से लोन ले सकते हो। आप नवी ऐप से भी होम लोन ले सकते हैं। यह फिलहाल बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद जैसे कुछ शहरों में ही उपलब्ध है।

किस्त ऐप (kissht Apps)

किस्त ऐप के माध्यम से भी आप लोन ले सकते हो यह जो है Rbi एनबीएफसी रजिस्टर्ड लोन ऐप है। इस ऐप से आप 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं और यह लोन आपको 2 साल के लिए मिलेगा। इसका ऐप का इंटरेस्ट रेट 18% से लेकर 36% तक होती है।

इसकी प्रोसेसिंग फीस 3% होगी और इसका APR 36.86% तक है। अगर आपकी मासिक आय 20 हजार रुपये है तो आप Kissht App से आसानी से लोन ले सकते हैं।

इंस्टेंट पर्सनल लोन जेपी ऐप (Instant Personal Loan Zepy App)

इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप के माध्यम से भी आप लोन ले सकते हो यह जो है Rbi एनबीएफसी रजिस्टर्ड लोन ऐप है। इस ऐप से आप 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। यह लोन आपको 3 महीने  6 महीने या 12 महीने के लिए मिलेगा।

इसकी ब्याज दर इंस्टेंट पर्सनल लोन के 18% से 39% तक होती है। इसकी प्रोसेसिंग फीस 2% से 6% तक होती है और इस लोन को लेने के लिए आपकी मासिक आय 15,000 रुपये होनी चाहिए।

और पढ़े : Top Agriculture Loans: किसान कौन से कार्यों के लिए ले सकते हैं कृषि लोन?

Servotech कंपनी का 3kw Solar System लगवाने की कीमत ! Vikram 3kW का Solar System लगवाने का टोटल खर्चा ! 4kW का Solar System पुरे दिन में कितने Unit बिजली बनाता है? केवल ₹17,000 में लगाएं Microtek सोलर सिस्टम! क्या कोई मकान मालिक किराए के घर में Solar Panel लगा सकता है?