ZERO CIBIL SCORE:
आज के समय में ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्होंने लोन की सुविधा का लाभ उठाया होगा। या फिर उनोने कभी न कभी न EMI पर कुछ ना कुछ खरीदा जरूर होगा। तो उन्हें बहुत अच्छी तहर से पता होगा कि CIBIL SCORE क्या होता है।
लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होने अब तक किसी भी तरह का कोई लोन या EMI पर कुछ लिया नहीं है। जिसके चलते इनका का Zero Cibil Score होता है। जिसके कारण बैंक में लोन आवेदन के समय इन लोगों को भरोसेमंद नहीं माना जाता है।
इसके वजह से आप को कोई भी बैंक या कोई अन्य वित्तीय संस्थान लोन सुविधा प्रदान करने में अनिच्छुक हैं। इसलिए आप कैसे Cibil Score बढ़ा सकते है।
इसकी पूरी जानकरी हम अपने आर्टिकल में देने वाले है। पूरी जानकरी जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत जरूर पढ़े।
CIBIL SCORE होता क्या है?
ज्यादातर लोग नहीं जानते कि सिबिल स्कोर क्या होता है। अगर आसान शब्दों में समझा जाए तो CIBIL स्कोर एक ऐसा तरीका है जिसमें हमारे सभी प्रकार के वित्तीय लोन से जुड़ी जानकारी छिपी होती है।
कौन सा बैंक या वित्तीय संस्थान हमें कितना लोन देगा यह हमारे सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। न्यूनतम CIBIL स्कोर 300 और अधिकतम 900 है, जिसमें 300 सबसे खराब और 900 सबसे अच्छा है।
CIBIL SCORE क्यों है जरुरी?
आज के समय में जो भी कंपनी लोन सेवा प्रदान करती है। चाहे वह बैंक हो या आरबीआई द्वारा लाइसेंस प्राप्त कोई अन्य वित्तीय कंपनी। यह CIBIL के माध्यम से किसी व्यक्ति को लोन देने के जोखिम का आकलन करता है।
जैसे की CIBIL में व्यक्ति की पूरी जानकारी शामिल होती है. आप ने लोन कब लिया था , किस कंपनी या बैंक से लिया था , चुकाया गया या लंबित है आदि सारी जानकारी CIBIL में उपलब्ध है।
इसकी मदद से लोन अप्रूवल आसान हो जाता है और बैंक वाले अच्छे सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति को जल्दी लोन की सुविधा प्रदान करते है।
Zero CIBIL SCORE किसका होता है।
आज के समय में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो लोन आदि की सुविधा का लाभ नहीं लेते हैं। यानी कि बैंक या किसी अन्य संस्था से किसी भी प्रकार का कोई लोन न लिया हो।
इसलिए उनके पास कोई CIBIL रिकॉर्ड नहीं है. इसके कारण उन लोगों का Zero Cibil Score होता है। इसका मतलब यह है कि उनके बारे में पर्याप्त जानकारी बैंक को उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण लोन लेने में परेशानी होती है और इसे आसानी से बढ़ाया जा सकता है।
CIBIL SCORE को कैसे बढ़ाये
जिनका सिबिल स्कोर समय पर लोन नहीं चुकाने के कारण खराब हो गया है उन्हें ठीक होने में एक साल से ज्यादा का समय लगेगा।
लेकिन ऐसे बहुत लोग है जिनका सिबिल रिकॉर्ड नहीं है। इसके लिए आपको को कुछ चीज ईएमआई पर खरीदना पड़ेगा।
जैसे आजकल बहुत सारी कंपनियां हैं जो फाइनेंस कंपनी लोन की सुविधा उपलब्ध कराती हैं या फिर आप ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत बैंक से लोन ले सकते हैं।
फिर इसे सही समय पर पूरा करें, ध्यान रखें कि बीच में डिफॉल्ट न हो जाए। तो आपका सिबिल स्कोर अपने आप बढ़ जाएगा।
आप किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड भी ले सकते हैं. इसका उपयोग करें और समय पर बिल का भुगतान करें, इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ेगा।
NOTE: आप स्वय ही निरक्षिण करके और उसकी पूरी जानकारी निकाल ले उसके बाद ही कुछ करे। ऊपर दी गई जानकारी सिफ आपके जानकरी के लिए है। हम हमारी तरफ से कोई राय नहीं देते है।
और पढ़े : Canara Bank Personal Loan Apply: आसान शर्तों पर केनरा बैंक से लें 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन, जानें पूरी प्रक्रिया