Post Office Savings Schemes : ये 5 सरकारी योजनाएं देती हैं FD से भी ज्यादा रिटर्न

आप भी जब बचत की बात करते हो तब आप के मन में सबसे पहले नाम आता है स्मॉल सेविंग स्कीम्स योजनाएं या डाकघर बचत योजनाएं।

आप को तो [पता ही है की बैंकों की एफडी से अधिक रिटर्न मिल जाता है। ये सेविंग्स स्कीम्स सरकार समर्थित होती हैं। इसलिए यहां जोखिम काफी कम होता है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)- 60 साल से ऊपर के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में इस फिलहाल 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है। 

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra)  योजना में आप को 7.5 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर होता है। 

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) इस स्कीम में 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है और ब्याज का भुगतान मंथली होता है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Savings Certificates) इस योजना में 7.7 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर मिलती है। 

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certificate) इस स्कीम में 7.5 फीसदी सालाना तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर है।