Tata 2kw Solar System लगवाए 35000 हज़ार रुपये  सरकारी सब्सिडी पर

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सौर ऊर्जा हर साल तेजी से बढ़ रही है।

इसके महत्व को समझते हुए सरकार ने नई सोलर होम योजना भी शुरू की है। 

अगर आप भी अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो Tata 2kW Solar System आपके लिए बेस्ट रहेगा।

टाटा के इस 2kw के सोलर सिस्टम को लगाने की कीमत पूरी तरह से सोलर पैनल की तकनीक पर निर्भर करती है।

2kW के लिए 330W सोलर पैनल की कीमत ₹70,000 तक हो सकती है।

अगर आप polycrystalline तकनीक वाला सोलर सिस्टम लेते हैं तो इसकी कीमत 150,000 रुपये होगी। 

monocrystalline सोलर पैनल तकनीक से इसकी कीमत 1.62 लाख रुपये तक हो सकती है। 

टाटा 2kW सोलर सिस्टम के लिए 150Ah क्षमता की दो बैटरी की आवश्यकता होती है जिसकी कीमत ₹15,000 होगी।

यदि आप on-grid solar system स्थापित करते हैं, तो आपको सोलर पैनल की लागत पर 40% सब्सिडी मिल सकती है।

इससे आपको 2kW सोलर सिस्टम पर ₹35,000 तक की छूट मिल सकती है।