Tata 1kw Solar Panel लगेगा सिर्फ इतने रुपए में 

आज के समय में टाटा सोलर (Tata Solar) भारत में नंबर एक सौर उपकरण ब्रांड है।

सोलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से Subsidy भी दी जा रही है। 

अगर आपके घर में मासिक बिजली की खपत 800 वॉट है तो आप 1kw का सोलर पैनल लगा सकते हैं। 

1 किलोवाट सोलर पैनल के लिए आपको 3 सोलर पैनल की आवश्यकता होगी।

इसके साथ आपको Tata PCU सोलर इनवर्टर्स भी खरीदना होगा उसकी कीमत 20,000 रुपया है। 

सोलर सिस्टम लगाने में माउंटिंग और इंस्टालेशन का खर्च लगभग 20 हजार रुपये आता है। 

टाटा अपने सोलर पैनल पर 25 साल की वारंटी देता है।

tata 1kw Solar Panel लगाने की कीमत 70,000 रुपये है।

नागरिकों को 1kw से 3kw तक के सोलर पैनल लगाने पर 40% सब्सिडी दी जाती है।