Smarten 4kw Solar System लगवाने का खर्च
बिजली के बिल कम करने के लिए सोलर पैनल एक बेहतरीन ऑप्शन है।
आजकल ज्यादातर लोग अपने घरों में 3kW से लेकर 6kW तक का सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं।
अगर आपके घर में 18 से 20 यूनिट बिजली इस्तेमाल होती है तो आप Smarten 4kw Solar System लगा सकते हैं।
एक सामान्य घर में 4kw का सोलर पैनल से 15-20 एलईडी लाइट, 2-3 कूलर, 4-5 पंखे, फ्रिज और टीवी चलाने के लिए पर्याप्त बिजली पैदा करता है।
4 Kilowatt Solar System लगाने के साथ-साथ आपको एक सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी की भी जरूरत पड़ेगी।
बाजार में सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग 45,000 से 50,000 रुपये और सोलर बैटरी की कीमत लगभग 10,000 रुपये है।
अगर आप भी घर में Smarten 4kw Solar System लगवाते है तो इसकी कीमत गभग 2.70 लाख रुपये होगी।
और पढ़े