SBI, BOB, HDFC BANK और ICICI Bank से 10 साल के लिए ₹35 लाख का होम लोन लेने पर EMI जानें?
सबसे सस्ती या शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन उन ग्राहकों को मिलता है जिनका सिबिल स्कोर 800 या उससे ज्यादा है।
HDFC BANK में 8.75 फीसदी की शुरुआती दर पर होम लोन दिया जा रहा है। इस आधार पर गणना करें तो अगर 35 लाख रुपये का लोन 10 साल के लिए लिया जाए तो EMI 43,864 रुपये होगी।
BoB यानी बैंक ऑफ बड़ौदा अभी 8.40 प्रतिशत शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है। इस तरह, कैलकुलेशन के मुताबिक, 10 साल के लिए ₹35 लाख लोन के लिए EMI 43,208 रुपये बनेगी।
ICICI Bank में फिलहाल 9 प्रतिशतकी शुरुआती दर पर होम लोन मिल रहा है। ऐसे में कैलकुलेट करें तो ₹35 लाख लोन 10 साल के लिए लेने पर EMI 44,337 रुपये बनेगी।
SBI 8.50% की शुरुआती दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। इस हिसाब से कैलकुलेट करने पर 10 साल के लिए ₹35 लाख के होम लोन की ईएमआई 43,395 रुपये बनेगी।