mPokket App से कैसे लोन ले
क्या आपको भी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है तो आप mPokket App लोन बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं।
mPokket एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो RBI-पंजीकृत और NBFC है। यहां से आप 45000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
mPocket ऐप से छात्रों और नौकरीपेशा लोग बहुत ही आसानी से लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है।
यदि आप mPocket ऐप से लोन लेते हैं तो आपके लोन की ब्याज दर 0% से 4% तक है और पुनर्भुगतान की अधिकतम अवधि 120 दिन है।
इस ऐप से लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड, तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट और पैन कार्ड होना जरूरी है।
mPokket ऐप पर लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप को mPokket ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।
इसके बाद ओपन mPokket ऐप को ओपन करके अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करले इसके बाद लोन के लिए अप्लाई कर दे।
आप अपने जोखिम पर लोन ले सकते हैं, यह सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है।
और जानकरी यहाँ से पढ़े।