इंडिया का सबसे सस्ता 4kw Solar System

आजकल ज्यादातर घरों में 3 किलोवाट या लेकर 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाया जा रहा है।

आप प्रतिदिन केवल 20 यूनिट बिजली की खपत करते हैं तो आप 4kw का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।

4kw सोलर सिस्टम के लिए आपको एक इन्वर्टर और बैटरी की आवश्यकता होती है।

4kw सोलर सिस्टम के लिए आपको 45000 रुपये में इन्वर्टर मिल जाएगा। 

200-एएच की बैटरी आपको करीब 17000 रुपये में मिल जाएगी।

पॉलीक्रिस्टलाइन सौर पैनल सबसे पुरानी तकनीक वाले सौर पैनल हैं और बहुत सस्ते हैं।

4kw सोलर सिस्टम लगाने की कुल लागत लगभग 222,000 रुपये हो सकती है।