Income Tax रिफंड आया या नहीं? ऐसे चेक करे
आपमें से कई लोग अपना आयकर रिटर्न फाइल भर लिए होंगे।
अब रिफंड का इंतजार कर रहे होंगे। हम आपको रिफंड चेक करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं।
सबसे पहले आप आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं और eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/login पर लॉग इन करें।
इसके बाद आप अपना यूजर आईडी, पैन कार्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें। फिर लॉग इन करें।
इसके बाद अब ‘ई-फाइल' टैब के अंतर्गत, 'फाइल किए गए रिटर्न देखें' पर क्लिक करें।
आपके द्वारा दाखिल किए गए आय रिटर्न का विवरण दिखाई देगा। इतिहास और वर्तमान स्थिति के लिए 'विवरण देखें' पर क्लिक करें।
यदि रिफंड जारी किया गया है, तो आपको भुगतान विधि, रिफंड राशि और निकासी की तारीख सहित विवरण दिखाई देगा।