HDFC Bank से अगर आप 3 साल के लिए ₹5 लाख का पर्सनल लोन लेते हैं तो EMI कितनी होगी? जानिए ब्याज की रकम
निजी क्षेत्र का HDFC Bank फिलहाल 10.75 फीसदी सालाना की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहा है।
जान लें कि शुरुआती ब्याज दरों पर पर्सनल लोन उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जिनका सिबिल स्कोर बेहतरीन है। यह लगभग 800 होना चाहिए।
अगर आपको 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन 10.75 फीसदी ब्याज पर मिलता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक आपकी ईएमआई 16,310 रुपये होगी।
इस आधार पर आपको इस लोन पर ब्याज के तौर पर सिर्फ 87,168 रुपये चुकाने होंगे।
इस तरह लोन राशि और ब्याज राशि मिलाकर कुल 5,87,168 रुपये बैंक को वापस देना होंगे।
और पढ़िए