Exide 4kw Solar System लगवाने का खर्चा 

आज हर कोई अपने घरों में सोलर पैनल लगाकर बिजली का उपयोग कर रहा है।

ज्यादातर घरों में 3 किलोवाट से लेकर 5 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाए जा रहे है। 

आपके घर में प्रतिदिन 20 यूनिट बिजली का उपयोग होता है तो आपके घर के लिए Exide 4kw Solar System उपयुक्त रहेगा। 

अगर आपका बजट कम है तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन तकनीक वाले सोलर पैनल लगा सकते हैं।

अगर आप 4kW का सोलर सिस्टम लगाते हैं तो आपको 12 सोलर पैनल लगाने होंगे। 

बाजार में एक्साइड कंपनी की सोलर बैटरी की कीमत 10,000 रुपये तक होगी। 

Exide Aditya MPPT 3.5KVA का सोलर इन्वर्टर की कीमत ₹30000 में मिल जाएगा।

अगर आप Exide 4kw Solar System लगवाते हैं तो इसकी पूरी लागत 2,10,000 रुपये होगी।