आसानी से चुका देंगे लोन, बस 5 बातों का रखें ध्यान

आप अपनी जरूरत के अनुसार ईएमआई चुन सकते हैं। अधिक ईएमआई से लोन डिफॉल्ट की संभावना बढ़ जाती है।

कृपया जितनी जल्दी हो सके लोन न लें। सभी बैंकों में ब्याज दरों की तुलना करें। जहां से भी सस्ता ब्याज मिले, वहां से लोन. इससे ईएमआई का बोझ कम हो जाएगा। 

सैलरी आते ही ईएमआई चुका दें. कृपया अधिक समय के लिए स्थगित करने की प्रतीक्षा न करें। कर्ज आसानी से चुका देंगे। 

बीच में कहीं से पैसा आए तो भुगतान करने से न चूकें। अगर आप ऐसा करेंगे तो कर्ज आसानी से चुकाया जा सकेगा। 

एक साथ कई लोन लेने से बचें और कोशिश करें कि एक लोन की ईएमआई खत्म होने के बाद ही दूसरा लोन लें।