अगर आप इन चार बैंकों से 5 साल के लिए ₹8,00,000 का पर्सनल लोन लेते हैं तो EMI कितनी होगी?

SBI 11.15% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहा है। अगर आप  8,00,000 रुपये का Personal Loan पांच साल के लिए लेते हो तो इसकी  EMI 17,454 रुपये बनेगी।

HDFC bank भी 10.75% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। ₹8,00,000 का Personal Loan पांच साल के लिए लेने पर EMI 17,294 रुपये बनेगी।

Bank of Baroda से पर्सनल लोन लेंगे तो 11.10 % की शुरुआती ब्याज दर है। 8 लाख रुपये पर्सनल लोन पांच साल के लिए लेने पर EMI 17,434 रुपये बनेगी।

ICICI Bank 10.80 % की शुरुआती ब्याज पर पर्सनल लोन देता है। 8 लाख रुपये पर्सनल लोन पर 5 साल के लिए लेते हैं तो EMI 17,314 रुपये बनेगी।

किसी भी बैंक में शुरुआती ब्याज दर पर लोन उन्हीं ग्राहकों को मिलता है जिनका सिबिल स्कोर 800 के आसपास होता है।