5kw Solar System लगवाने का खर्च

आज के समय में बिजली की बढ़ती कीमतों से लगभग हर कोई परेशान है।

ऐसे में आपके घर को बिजली बिल से मुक्ति दिलाने के लिए सोलर पैनल सही विकल्प होगा।

5kw क्षमता के सोलर पैनल से प्रतिदिन 25 यूनिट तक बिजली पैदा कर सकता है। 

इतने यूनिट से आप अपने घर के एसी, कूलर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, पानी की मोटर आदि को बहुत आसानी से चला सकते है। 

5 किलो वॉट का सोलर पैनल 4 किलो वॉट तक का भार आसानी से चला सकता है।

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए एक इन्वर्टर और बैटरी की आवश्यकता होती है।

5kw कैपेसिटी वाले सोलर सिस्टम के लिए, आप Eapro 5kVA PWM सोलर इन्वर्टर का उपयोग कर सकते हैं जिसकी कीमत लगभग ₹45,000 है।

150Ah सोलर बैटरी की कीमत लगभग ₹15,000 है। ऐसी 4 बैटरियों की कुल लागत ₹60,000 होगी।

अगर आप 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो इसकी लागत लगभग ₹4,50,000 आएगी।