₹30 लाख होम लोन SBI-ICICI Bank से 15 साल के लिए लेने पर कितनी होंगी EMI? 

SBI अभी 8.50 फीसदी सालाना की शुरुआती दर पर होम लोन दे रहा है। इस दर पर होम लोन उन ग्राहकों को मिलता है जिनका Cibil score 800 के पास है।

अगर आपको 8.50 फीसदी पर होम लोन ऑफर किया जा रहा है तो इस आधार पर अगर आप 15 साल के लिए SBI से 30 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं तो गणना के मुताबिक आपकी मासिक EMI 29,542 रुपये होगी।

इस आधार पर आप अंततः बैंक को कुल 53,17,594 रुपये लौटा देंगे। इसमें ब्याज की रकम 23,17,594 रुपये होगी। 

ऑफिसियल वेबसाइट अकॉर्डिंग ICICI Bank फिलहाल होम लोन पर 9 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर ले रहा है। 

इस आधार पर अगर ICICI  बैंक से 15 साल के लिए 30 लाख रुपये का होम लोन लिया जाता है तो गणना के मुताबिक मासिक EMI 30,428 रुपये होगी।

आप आखिरकार बैंक को 54,77,040 लाख रुपये का भुगतान करेंगे, जिसमें से 24,77,040 रुपये में सिर्फ ब्याज की रकम शामिल है।