2kw Solar Panel की कुल लागत क्या होगी और इस पर कितनी Subsidy मिलेगी
आजकल बहुत से लोग बिजली के ज्यादा बिल से तंग आकर सोलर पैनल की ओर रुख कर रहे हैं।
अगर आपका परिवार बड़ा है और आपकी बिजली की खपत प्रतिदिन 8 से 10 यूनिट है तो आपके लिए 2kw का सोलर पैनल लगाना सही रहेगा।
2kw का सोलर सिस्टम 9 से 10 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकता है। कुल मिलाकर यह हर महीने 250 से 280 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकता है।
सोलर पैनल की कीमत इसे बनाने वाली कंपनी के साथ-साथ सोलर पैनल के प्रकार पर भी निर्भर करती है।
अगर आप On Grid Solar System लगा रहे हैं तो ही आपको सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ मिल सकता है।
On Grid Solar System में आपको सोलर पैनल के साथ-साथ इन्वर्टर और नेट मीटरिंग की भी जरूरत होती है।
2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत लगभग 1 लाख रुपये से लेकर 1 लाख 10 हजार रुपये तक हो सकती है।
भारत सरकार 2kw सोलर सिस्टम पर 60,000 रुपये तक की सब्सिडी देती है।
और पढ़े