1 एकड़ जमीन पर कितना loan मिल सकता है?
आज के समय में किसान बहुत परेशान हैं क्योंकि उनके पास खेती के लिए जमीन तो है लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं।
किसनो को यह नहीं मालूम की 1 एकड़ जमीन पर इन्हे कितना लोन मिलता चाहिय।
सरकार के तरफ से किसानों को एक एकड़ जमीन के लिए 30,000 रुपये तक का लोन मिलता है।
इस लोन के लिए किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड (kcc) होना जरूरी है।
किसान के पास खेत की पुरे डॉक्यूमेंट क्लियर होनी चाहिय।
अगर किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेते हैं तो सालाना 7 फीसदी ब्याज देना होगा।
यदि कोई किसान 1 वर्ष के भीतर लोन राशि चुकाता है तो उसे 3% की छूट दी जाती है।
और पढ़िए