SBI Scheme: SBI की इस स्कीम में मिलेगा बेहतर मुनाफा, 2 साल की जमा राशि पर मिलेगा बंपर रिटर्न

SBI Scheme:

क्या आप भी अपने कमाई में कुछ पैसे बचाकर भविष्य के लिए रखना चाहते है। इसके साथ ही आप यह भी चाहते है की अगर आपके निवेश का पैसा सुरक्षित रहता है और आपको बेहतर रिटर्न मिलता है तो SBI की स्पेशल एफडी स्कीम आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी विशेष एफडी योजना पर ब्याज बढ़ा दिया है। SBI का यह कदम खुदरा निवेशकों और FD में बड़ी रकम निवेश करने वाले निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

बढ़ी हुई ब्याज दर के बाद SBI Scheme एफडी स्कीम कम समय में ज्यादा रिटर्न दे सकती है। SBI स्पेशल एफडी योजना पर नई ब्याज दर 15 मई 2024 से लागू हो गई है। 

SBI स्पेशल FD स्कीम बैंक की सबसे अच्छी टर्म डिपॉजिट है। बैंक ने इसे पिछले साल ही निवेशकों के लिए पेश किया है।

इस स्कीम का मकसद एक ही की निवेशकों को कम समय में ज्यादा फायदा देना है। जैसे की आप जानते है की ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद जमाकर्ताओं को SBI स्पेशल FD स्कीम पर नियमित FD पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा रिटर्न मिलेगा।

एसबीआई स्पेशल एफडी पर कितना बढ़ा ब्याज

SBI ने विशेष एफडी योजना के तहत जमा ब्याज में 75 Bpas की बढ़ोतरी की है। बैंक इस स्कीम के तहत दो साल की अवधि के लिए 7.4 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं एक साल की अवधि के लिए 7.10 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

एसबीआई स्पेशल एफडी स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को आम निवेशकों से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को जमा पर 50 बीपीएस (आधार अंक) अधिक ब्याज दिया जा रहा है।

अब इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 2 साल के निवेश पर 7.9 फीसदी और 1 साल के निवेश पर 7.6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

बड़े निवेशकों को कितना मिलेगा ब्याज

अगर कोई व्यक्ति इस योजना के तहत 2 करोड़ रुपये या उससे अधिक का निवेश करता है तो उसे एक साल के निवेश पर 7.30 फीसदी और 2 साल के निवेश पर 7.40 फीसदी ब्याज मिलेगा।

बड़ी रकम निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल की अवधि के लिए निवेश पर 7.80 फीसदी और 2 साल की अवधि के लिए निवेश पर 7.90 फीसदी ब्याज मिलेगा।

NOTE: आप स्वय ही निरक्षिण करके और उसकी पूरी जानकारी निकाल ले उसके बाद ही कुछ करे। ऊपर दी गई जानकारी सिफ आपके आईडिया के लिए है।अगर आपको कोई आर्थिक नुकसान होता है तो उसकी ज़िमेदारी हमारी नहीं होगी,  हमारी तरफ से कोई राय नहीं देते है, धन्यवाद।

और पढ़े : BOB e Mudra Loan: बैंक ऑफ बड़ौदा सिर्फ 5 मिनट में दे रहा है 10 लाख रुपये का लोन, अभी आवेदन करें

Servotech कंपनी का 3kw Solar System लगवाने की कीमत ! Vikram 3kW का Solar System लगवाने का टोटल खर्चा ! 4kW का Solar System पुरे दिन में कितने Unit बिजली बनाता है? केवल ₹17,000 में लगाएं Microtek सोलर सिस्टम! क्या कोई मकान मालिक किराए के घर में Solar Panel लगा सकता है?