mPokket App se kaise loan le 2024:
अगर आपको भी तुरंत पैसों की जरूरत है और समझ नहीं आ रहा कि पैसे कहां से और कैसे लाएं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप (mPokket App se kaise loan le 2024) एम-पॉकेट ऐप लोन कैसे ले सकते हैं।
कैसे आवेदन कर सकते है और लोन लेने के बाद किस तरह से पैसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर कैसे सकते है।
यहां कितना लोन मिल सकता है और लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड क्या होंगे और अगर आप यहां लोन लेते हैं तो लोन के लिए आवेदन करते समय आपके पास कौन से दस्तावेज होने चाहिए?
ये सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। अगर आप इसकी पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।
mPokket App se kaise loan le 2024:
एम पकेट एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो आरबीआई रजिस्टर है और एनबीएफसी है। यहां से आप अभी के समय में 45000 तक का लोन ले सकते हैं।
mPocket ऐप छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को ऐसी ही सुविधा प्रदान करता है जिसके जरिए आप घर बैठे अपने छोटे-मोटे खर्चों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
यदि आपका सिविल स्कोर सही है और आपके लोन पर ब्याज दर महीने की 4 तारीख तक यहीं रहने वाली है और लोन चुकाने का समय भी 61 दिन से 120 दिन के बीच है।
mPokket App पर लोन ब्याज दर कितना है
एम पॉकेट एप से लोन लेने पर आपको 0% से 4% के बीच होती हैं। अधिकतम कार्यकाल 120 दिन है। इस लोन की ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर, आपकी लोन राशि और आपके आय समूह पर निर्भर करती है।
mPokket App पर लोन पात्रता
- आपका सिबिल स्कोर अधिक होना चाहिए।
- आपको भारत का निवासी होना चाहिए।
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपकी मासिक आय 9000 रुपये होनी चाहिए।
- यह पर्सनल लोन कॉलेज स्टूडेंट भी ले सकता है।
mPokket App पर लोन दस्तावेज़
अगर इस एप पे लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आप को कौन-कौन से डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए।
- केवाईसी करने के लिए पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड।
- आपके पास पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट भी होना चाहिए।
- अगर आप कॉलेज छात्र हैं तो आपके पास कॉलेज आईडी कार्ड होना जरूरी है।
mPokket App पर लोन के लिए कैसे आवेदन करें
- आप अपने मोबाइल फोन के Google Play Store एप्लीकेशन को ओपन करें mPokket ऐप को इंस्टॉल कर ले।
- इसके बाद mPokket ऐप को ओपन करे। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसके बाद ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई विकल्प पर क्लिक करें।
- एम-पॉकेट एप्लिकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको पर्सनल लोन का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- आपके सामने पर्सनल लोन आवेदन के लिए लोन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी विस्तार से दर्ज करें।
- सारी जानकारी दर्ज करने के बाद अपनी फोटो लाइव खींचे और सबमिट कर दे।
- इसके बाद आपको केवाईसी करनी होगी, अपने आधार कार्ड की मदद से केवाईसी पूरी करें।
- केवाईसी पूरी होने के बाद mPokket पर्सनल लोन 2024 ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।
- आवेदन करने के तुरंत बाद लोन राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।
इस तरह से आप एम पॉकेट एप पे लोन के लिए अप्लाई करते हैं।