Cheapest Home Loan: बैंक दे रहा सबसे सस्ता होम लोन, ₹40 लाख पर सिर्फ इतनी बनेगी EMI

Cheapest Home Loan:

आज के समय में हर कोई यह सोचता है की उसका खुद का घर होना चाहिए। इसलिए लोग पढ़ाई लिखाई करके कुछ अपना खुद का बिज़नेस करते है या कुछ जॉब करते है। तो वह अपने कार, घर जैसी जरूरत का सपना पूरा करने में लग जाते हैं।

अगर आप भी एक जॉब करने वाले व्यक्ति हैं जिससे मोटी कमाई के साथ साथ शहर या गाँव में आशियाना खरीदने या फिर घर बनवाने का सपना देख रहे हैं। तो आपके लिए बहुत अच्छी जानकरी लाये है।

इस महंगाई के दौर में लोगों का घर खरीदने का सपना बिना होम लोन लिए पूरा नहीं सकता है। जिससे बैंक के द्वारा जॉब करने वाले लोगों को आसानी से लोन मिल जाता है।

अगर आप होम लोन के लिए आवेदन करने की सोच रहे हो तो फिर आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि आपको सबसे सस्ता होम लोन कहां मिल रहा है। 

यह भी देखना होगा कि विभिन्न बैंक शुल्क क्या हैं और डाउन पेमेंट के नियम और शर्तें क्या होंगी। यह सुब आप को पता होना चाहिये।

ये बैंक सस्ती ब्याज दरों पर दे रहा Home Loan

भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को सबसे सस्ता होम लोन दे रहा है। जिसके बारे में हम यहां जानकारी दे रहे हैं।

BoB 34,460 रुपये EMI पर दे रहा Home Loan

बैंक ऑफ बड़ौदा भी ग्राहकों को आकर्षक दरों पर होम लोन की पेशकश कर रहा है, जिससे वे विशेष लाभ उठा सकते हैं, ताकि यदि आप बैंक से होम लोन के लिए आवेदन करते हैं। तो इस होम लोन पर मंथली ईएमआई 34,460 रुपये बनेगी।

आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर होम लोन को लेकर जानकारी दी है, जिसके मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा 8.40 फीसदी सालाना की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है।

इससे ग्राहकों को बैंक होम लोन पर 8.40% से 10.60% तक ब्याज देना होगा, जिससे ब्याज दर लोन सीमा और आवेदकों के CIBIL स्कोर पर निर्भर करती है।

इस आधार पर अगर आप बैंक से 20 साल के लिए 40 लाख रुपये का होम लोन ले रहे हैं तो ऑनलाइन कैलकुलेटर के मुताबिक आपकी मासिक ईएमआई 34,460 रुपये होगी। इस लोन के बदले में आपको केवल ब्याज के रूप में 4,270,443 रुपये का भुगतान करना होगा।

और पढ़े : Piramal Finance Personal Loan: बिना सिबिल स्कोर के तुरंत मिलेगा ₹50000 का लोन, ऐसे करें आवेदन

Servotech कंपनी का 3kw Solar System लगवाने की कीमत ! Vikram 3kW का Solar System लगवाने का टोटल खर्चा ! 4kW का Solar System पुरे दिन में कितने Unit बिजली बनाता है? केवल ₹17,000 में लगाएं Microtek सोलर सिस्टम! क्या कोई मकान मालिक किराए के घर में Solar Panel लगा सकता है?