mPokket Personal Loan 2024: mPocket से ₹500 से ₹30000 तक का पर्सनल लोन, ऐसे करे अप्लाई

mPokket Personal Loan 2024:

इस लेख में हम आपको mPokket पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आप इसकी पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

mPokket एक मोबाइल लोन एप्लिकेशन है। इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आप अपने छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए आसानी से छोटा लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

इस mPokket मोबाइल एप्लिकेशन की खास बात यह है कि आप अपने मोबाइल फोन से आवेदन करके आसानी से सीधे अपने खाते में तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

mPokket Personal Loan 2024 

एम पकेट एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो आरबीआई-पंजीकृत और एनबीएफसी है। mPocket ऐप छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को ऐसी ही सुविधा प्रदान करता है।

यदि आपका सिविल स्कोर सही है और आपके लोन पर ब्याज दर महीने की 4 तारीख तक समान रहने वाली है और लोन चुकाने का समय भी 61 दिन से 120 दिन के बीच है।

mPokket Personal Loan Interest Rate

अगर आप mPocket ऐप से लोन लेते हैं तो आपकी ब्याज दर 0% से 4% के बीच होती है। इस एप्लिकेशन का पैसा वापस करने का अधिकतम समय 120 दिन है। इस ऋण पर ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर, आपकी ऋण राशि और आपके आय समूह पर निर्भर करती है।

mPokket Personal Loan 2024
mPokket Personal Loan 2024

mPokket Personal Loan पात्रता

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर उच्च होना चाहिए।
  • आवेदक की मासिक आय 9000 रूपये होनी चाहिए।
  • यह पर्सनल लोन कॉलेज के छात्र भी ले सकते हैं।

mPokket Personal Loan दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पेन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड।
  • राशन कार्ड
  • पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • कॉलेज छात्र हैं तो आपके पास कॉलेज आईडी कार्ड

mPokket App पर लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

  • आवेदक अपने मोबाइल फोन के Google Play Store एप्लिकेशन को खोलें और mPokket ऐप इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद mPokket ऐप खोलें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा,ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर पर्सनल लोन का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने लोन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी विस्तार से दर्ज करें।
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद अपना लाइव फोटो खींचकर सबमिट कर दें।
  • इसके बाद अपने आधार कार्ड की मदद से केवाईसी पूरी करें।
  • केवाईसी पूरा होने के बाद, mPokket पर्सनल लोन 2024 ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।
  • आवेदन करने के तुरंत बाद ऋण राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।

NOTE: आप स्वय ही निरक्षिण करके और उसकी पूरी जानकारी निकाल ले उसके बाद ही कुछ करे। ऊपर दी गई जानकारी सिफ आपके जानकरी के लिए है। हम हमारी तरफ से कोई राय नहीं देते है।

और पढ़े : Personal Loan Without Checking Cibil Score: बैंक बिना CIBIL स्कोर चेक किए दे रहा है 60 हज़ार रुपए तक पर्सनल लोन, ऐसे करे आवेदन

EPF अकाउंट बंद हो गया है तो कैसे चालू करें Servotech कंपनी का 3kw Solar System लगवाने की कीमत ! Vikram 3kW का Solar System लगवाने का टोटल खर्चा ! 4kW का Solar System पुरे दिन में कितने Unit बिजली बनाता है? केवल ₹17,000 में लगाएं Microtek सोलर सिस्टम!