SBI से Pm Surya Ghar Scheme के तहत ₹2 लाख का Loan120 महीने के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI?

आजकल हर कोई solar panel लगवाना चाहता है लेकिन पैसों की कमी के कारण वह इसे लगवा नहीं पाता है।

अगर आप solar panel लगवाना चाहते हैं तो आप SBI Bank से Loan लेकर लगवा सकते हैं। 

अगर आप solar panel लगवाना चाहते हैं तो आप SBI Bank से Loan लेकर लगवा सकते हैं। 

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, सूर्य घर योजना के तहत 3 kw solar rooftop लगाने के लिए दिए जाने वाले लोन पर SBI 7.00 फीसदी शुरुआती ब्याज लेती है। 

इस आधार पर 120 महीने के लिए SBI से ₹2 लाख का सूर्य घर लोन लेते हैं तो आपकी EMI ₹3,960 रुपये बनेगी।

इस तरह रिजर्व बैंक की गणना के मुताबिक, इस लोन राशि के बदले आप बैंक को ब्याज के तौर पर सिर्फ 37,614 रुपये ही चुकाएंगे। 

Pm Surya Ghar Scheme  के तहत 3kw से 10kw तक सोलर रूफ टप  के लिए 6 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।