Luminous 2kW सोलर पैनल खरीदें कम कीमत में
Luminous कंपनी भारत में उभरती हुई सौर विनिर्माण कंपनियों में से एक है।
Luminous 2kW सौर पैनल 4 लोगों तक के घरों के लिए एक अच्छा समाधान है।
2kW का सोलर पैनल हर दिन 8 से 10 यूनिट बिजली पैदा करता है।
सोलर पैनल 2 प्रकार के होते हैं Polycrystalline और MONO PERC सोलर पैनल।
ल्यूमिनस 2kW सोलर इन्वर्टर में 3.5kVA सोलर इन्वर्टर की कीमत 35,000 रुपये है।
चार 150 एएच सौर बैटरी के साथ Luminous 2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत 45,000 रुपये (प्रत्येक बैटरी 15,000 रुपये) है।
अगर आप अपने घर में ल्यूमिनस 2kW का सोलर पैनल लगवाते हैं तो इसकी कीमत 1,65,000 रुपये होगी।
पीएम- सूर्य घर योजना के तहत आपको 2kw के सोलर पैनल पर सरकार की ओर से 60 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सूर्य घर योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
MORE STORIES