Google Pay का उपयोग करके ATM से पैसे कैसे निकालें? जानिए प्रक्रिया

आपको सबसे पहले एटीएम स्क्रीन पर दिए गए विकल्पों में से यूपीआई कैश का चयन करना होगा।

इसके बाद ATM स्क्रीन पर अपनी जरूरत के मुताबिक वह रकम डालें जो आप निकालना चाहते हैं।

इसके बाद आपके ATM की स्क्रीन पर 30 सेकेंड के लिए एक क्यूआर कोड जेनरेट होगा। 

इसके बाद अपने मोबाइल का Google Pay खोलें और QR कोड को अपने Google Pay से स्कैन करें।

इसके बाद उस बैंक खाते का चयन करें जिससे आप पैसे निकालना चाहते हैं।

इसके बाद पैसे निकालने के लिए UPI PIN डालें और दिए गए निर्देशों का पालन करें और आपका पैसा निकल जाएगा।

SBI से 15 लाख का पर्सनल लोन 5 साल के लिये तो कितनी भरनी होगी EMI